Dastak Hindustan

अंतरिम बजट से भारतीय रेलवे को बड़ी उम्मीदें

नई दिल्ली :- केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को देश का अंतरिम बजट पेश करने वाली हैं। इस बजट से देशवासियों को काफी उम्मीद है। अंतरिम बजट 2024-25 में देश की लाइफ लाइन कहे जाने वाले भारतीय रेलवे को बड़ी सौगात मिल सकती है। ट्रेनों की स्पीड-संख्या बढ़ाने के लिए वित्त मंत्री इंडियन रेलवे का बजट बढ़ा सकती हैं।

 

वंदेभारत और अमृत भारत एक्सप्रेस पर विशेष फोकस

इंडियन रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए नई-नई ट्रेनें चलाई जा रही हैं। रेलवे का विशेष फोकस वंदेभारत स्लीपर, अमृत भारत एक्सप्रेस जैसे नई ट्रेनों की सुरक्षा पर है। एक्सपर्ट का मानना है कि इसके लिए वित्त मंत्री रेलवे को 3 लाख करोड़ रुपये का बजट दे सकती हैं।

अगले पांच साल में चलेंगी तीन हजार नई ट्रेनें

पिछले दिनों केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि आने वाले 5 सालों में 3000 नई ट्रेनें चलाई जाएंगी। भारतीय रेलवे की ओर से अपने नेटवर्क पर सेमी-हाई स्पीड प्रीमियम कनेक्टिविटी के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को बढ़ाने की योजना बनाई गई है। बजट में इस बात का जिक्र हो सकता है।

तेजी से बिछाई जा रहीं रेलवे लाइनें

इंडियन रेलवे तेजी से नई लाइनों का जाल बिछा रहा है। जहां अबतक रेलवे नहीं पहुंच पाया है वहां भी रेलवे लाइनें बिछाई जा रही हैं। देश के कोने-कोने तक पहुंचना भारतीय रेलवे का लक्ष्य है, जिस पर तेजी से काम चल रहा है।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *