पंकज केसरी /विवेक मिश्रा की स्पेशल रिपोर्ट
शाहगंज ( सोनभद्र):- कुष्ठ रोग जागरूकता अभियान का शुभारंभ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगंज पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ सौरभ सिंह एवं डॉ ए के द्वारा संयुक्त रूप से जागरूकता संकल्प सभी लोगों को दिलवाया गया। कुष्ठ रोग असाध्य नहीं है यदि इसका समय पर पहचान करते हुए निःशुल्क दवाइयां प्रयोग में लाई जाए तो निश्चित रूप से इस बीमारी पर विजय प्राप्त किया जा सकता है।
इस अवसर पर महिपाल सिंह गौतम, विनोद श्रीवास्तव, सुरेश नारायण मिश्रा, ग्राम प्रधान शिवकुमार मौर्य समेत एंबुलेंस कर्मी, स्टाफ नर्स मौजूद रहे। इस दौरान इस स्वास्थ्य केंद्र पर एक बच्चे को बिल्ली के काटने पर दूसरा डोस लगवाया गया प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सौरभ सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र पर रेबीज का इंजेक्शन पर्याप्त मात्रा में मौजूद है क्षेत्र के सभी ग्रामीण जनता को कुत्ते आदि काटने पर रेबीज का इंजेक्शन लगाया जाता है।