लखनऊ (उत्तर प्रदेेश):- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा की लखनऊ में भी कंटेनमेंट जोन निर्धारित हो|कानपुर की तर्ज पर कंटेनमेंट जोन निर्धारित हों|इस समय विशेष सतर्कता की जरूरत और जागरूकता की आवश्यकता हैं|ट्रेसिंग-टेस्टिंग और तेज की जाए |सभी अस्पतालों में प्रबंध किए जाए |मरीज के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा जाए तथा सतत निगरानी की जाए|स्वच्छता सैनिटाइजेशन,फॉगिंग का कार्य जारी रखें|आशा बहनों समेत निगरानी समितियों का सहयोग लें|

Deprecated: File Theme without comments.php is deprecated since version 3.0.0 with no alternative available. Please include a comments.php template in your theme. in /home/u754392520/domains/dastakhindustan.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114