ग्वालियर (मध्य प्रदेश):- ग्वालियर के बारा गांव में प्लास्टिक फैक्ट्री के गोदाम में आग लग गई। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। अतिबल सिंह यादव, अग्निशमन अधिकारी, नगर निगम ग्वालियर ने बताया, “सुबह हमें सूचना मिली की यहां एक गोदाम में आग लग गई है। हमने पानी की 4 गांड़ी एक साथ भेज दी थी। एक बार आग बूझा दी गई थी।
नीचे कुछ आग रह गई थी उसमें दोबारा आग लग गई थी। जिसके बाद 3 और गाड़ियां भेजी गई। शीघ्र ही आग पर काबू पा लिया जाएगा। यहां पटाखे और तेल के ड्रम रखे थे। गोदाम अवैध रूप से संचालित है और सरकारी जमीन पर थी, इस पर कार्रवाई की जाएगी।
पटाखे चलने से चिंगारी निकली और कबाड़ा गोदाम में पहुंच गई। इसके बाद गोदाम में आग लग गई आग ने थोड़ी देर में विशाल रूप ले लिया। आगजनी के दौरान गोदाम में रखें पटाखे के चलते जोरदार धमाके भी हुए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन को सूचना दी खबर मिलने के बाद नगर निगम की चार फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची।
ऐसी ही अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें