Dastak Hindustan

शार्दुल ने समाप्त की डीन एल्गर की पारी, लंच तक साउथ अफ्रीका का स्कोर 392/7

सेंचुरियन:-  भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच पहले टेस्ट के तीसरे दिन का खेल जारी है। जिसमें लंच तक साउथ अफ्रीका की टीम ने 7 विकेट नुकसान पर 392 रन बना लिए हैं।

इसी के साथ मेजबान टीम ने पहली पारी में 147 रन की बढ़त हासिल की कर ली है। साउथ अफ्रीका की इस पारी में डीन एल्गर (Dean Elgar) की 185 रनो की पारी का अहम योगदान रहा।

सेंचुरियन टेस्ट (Centurion Test) के तीसरे दिन साउथ अफ्रीका ने 256 रन के स्कोर से खेलना शुरू किया। इस दौरान डीन एल्गर (Dean Elgar) ने मार्को यान्सन (Marco Jansen) के साथ मिलकर 104 रन जोड़े। तीसरे दिन शार्दुल ने एल्गर के रूप में भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद अश्विन ने गेराल्ड कोएत्ज़ी को 19 रन के स्कोर पर पवेलियन भेजा। लंच तक यान्सन 72 रन और कगिसो रबाडा 1 रन बनाकर नाबाद हैं।

 

साउथ अफ्रीका के विकेट का पतन

11-1 (3.5 ओवर) – एडेन मार्कराम 5 रन

104-2 (28.6 ओवर)- टोनी डी ज़ोरज़ी 28 रन

113-3 (30.2 ओवर)- कीगन पीटरसन 2 रन

244-4 (60.1 ओवर)- डेविड बेडिंघम 56 रन

249-5 (61.5 ओवर)- काइल वेरिन 4 रन

360-6 (94.5 ओवर)- डीन एल्गर 185 रन

391-7 (99.1 ओवर)- जेराल्ड कोएत्ज़ी 19 रन

ऐसी ही अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *