चेन्नई( तमिलनाडु):- पिछले कुछ दिनों से चल रही तमिलनाडु में झमाझम बारिश से कई इलाके जलमग्न होने से लोग परेशान हो गए हैं|| जिले में बाढ़ की संभावना उत्पन्न हो गई है| राज्य में इस वक्त पूर्वोत्तर मानसून सक्रिय हो रहा है| किसकी वजह से राजधानी चेन्नई समेत कई इलाके जलमग्न हो गए हैं| लोगों को घरों से बाहर अंदर आने में दिक्कत हो रही है|तथा यातायात की सेवाएं भी बाधित कर दी गई है

Deprecated: File Theme without comments.php is deprecated since version 3.0.0 with no alternative available. Please include a comments.php template in your theme. in /home/u754392520/domains/dastakhindustan.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114