रॉबर्ट्सगंज(सोनभद्र) :- आज शुक्रवार को आदर्श समायोजित शिक्षक शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर प्रदेश व्यापी एक दिवसीय धरना प्रदर्शन एवम विज्ञापन देने का कार्यक्रम जिला अधिकारी कार्यालय (लोढ़ी) सोनभद्र के प्रागंण में जनपद के कोने कोने से आए शिक्षा मित्रों की उपस्थिति में अपने शक्ति का प्रदर्शन करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित मांग पत्र जिला अधिकारी सोनभद्र के प्रतिनिधि अपर जिला अधिकारी को जिला संरक्षक रविन्द्र नाथ चौधरी व जिला अध्यक्ष वकील अहमद खान ने सौंपा l
जिला अध्यक्ष वकील अहमद खान अध्यक्षता मेंबैठक संपन्न हुई बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला संरक्षक रविन्द्र नाथ चौधरी ने कहा कि शिक्षामित्रो को अपने हक के लिए लड़ाई स्वयं लड़नी होगी यथा लखनऊ में होने वाले रैली में अपनी ताकत को दिखाना होगा तभी न्याय मिल पायेगा l और यह लड़ाई तभी लड़ी जा सकती है जब एक एक शिक्षा मित्र प्रदेश के धरने में उपास्थित होगा l बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष वकील अहमद खान ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के अपने वादों को पूरा करे , शिक्षा मित्रों का संघर्ष ही इतिहास रहा है l शिक्षा मित्रों के उज्ज्वल भविष्य को लेकर प्रदेश सरकार की मंशा ठीक नहीं है l
लगातार सरकार से पत्रा चार कर न्याय की गुहार लगाई गई लेकीन परिणाम शून्य रहा l एसी स्थिति में प्रदेश आह्वान पर जनवरी 2024में लखनऊ की धरती पर धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जायेगा l
यह लड़ाई शिक्षा मित्रों के सुख मय भविष्य के लिए है l अत: जनपद सोनभद्र के प्रत्येक शिक्षा मित्रों की उपस्थिति अनिवार्य है l
जिला महा मंत्री अमरेश चंद पाण्डेय ने कहा कि यदि समस्याओं के समाधान नहीं हुआ तो आर पार की लड़ाई लड़ने का निर्णय लिया जायेगा है l सुषमा झा महिला मोर्चा अध्यक्ष ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में बीते 6वर्षों से शिक्षा मित्र अल्प मानदेय ₹10,000पर गुजारा करने पर मजबूर है l हम सभी शिक्षा मित्र एक शिक्षक की सभी अहर्ता पूर्ण करने पर भी शिक्षा मित्रों की स्थिति एक तिहाड़ी मजदूर से भी बद्तर हो गई है, भारी महंगाई के इस दौर में शिक्षा मित्रों को परिवार का भरण पोषण करने में व्यापक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है l अनुज कुमार सिंह ने सभी भाई बहनों से अपील करते हुए कहा कि पूर्व में शिक्षा मित्रों ने जो भी हासिल किया ,वह एक जुटता का परिणाम था इस लिए आप सभी पुन :एक बार एक जुट होकर आगामी जनवरी माह में आयोजित होने वाले कार्य क्रम को सफल बनाएं l
बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम चंद्र ने कहा कि सरकार सेशिक्षा मित्रों की समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास कर लिए गए हैं लेकीन सरकार हमारी मांगो को लेकर गंभीर नज़र नहींआ रही है l
जिला कोषाध्यक्ष रामेश्वर सोनी ने सभी का आभार व्यक्त कियाl संचालन अमरेश चंद्र पाण्डेय ने किया l सभा को सम्बोधित रामचंद्र यादव, नीलम सिंह, सुशीला देवी, कृपाल राम दुबे, कमला प्रसाद, संजय शुक्ला, व प्रेम बहादुर ने किया पवन कुमार बिंद l इस मौक़े सुमन चतुर्वेदी जिला उपाध्यक्ष,रामेश्वर सोनी जिला कोषाध्यक्ष, अनुज कुमार सिंह जिला मंत्री, अभय मालवीय मीडिया प्रभारी, कृपाल राम दुबे जिला सचिव एवमसदर ब्लाक अध्यक्ष, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामचंद्र, ब्लाक महामंत्री सूर्य प्रकाश गिरि, जिला संयुक्त मंत्री संजय शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष श्रीकांत दुबे, भोला नाथ जायसवाल ब्लाक अध्यक्ष करमा, राम रक्षा सिंह ब्लाक अध्यक्ष घोरावल, कमला प्रसाद ब्लाक अध्यक्ष चोपन, उमा शंकर विश्वकर्मा ब्लाक अध्यक्ष नगवा, हरिश्चंद्र, संजय कुमार, जगदीश प्रसाद,उपासना शुक्ला, मीना सिंह, शकुन्तला, साधना सिंह, अंजू श्रीवास्तव, किरन सिंह, सुनीता पाण्डेय, फरजाना, ममता पाण्डेय, ऊर्मिला पाल, सुषमा सिंह, नीलम सिंह, प्रतिभा देवी, सुशीला देवी, शान्ति देवी, शिवलता शुक्ला, कुमुद कला धर्मवीर राव, कृष्ण कुमार सिंह सहित सैकड़ो शिक्षा मित्र मौजूद रहे l