नोएडा (उत्तर प्रदेश):- नोएडा सेक्टर -74 में एक बैंक्वेट हॉल में आग लगने की घटना सामने आई है। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। देखते ही देखते आग ने भयावह रूप ले लिया। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि यह घटना नोएडा के केपटाउन सोसायटी के नजदीक स्थित बंगाली मार्किट के पास की है। फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। घटना नोएडा के थाना सेक्टर -74 इलाके की है।
इससे पहले मंगलवार को ही नोएडा के फेज-3 कोतवाली क्षेत्र के बाबा बालक नाथ मंदिर के पास एक कार में आग लग गई थी जानकारी के मुताबिक, ऑल्टो कार की एसी में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी. इस घटना की सूचना पर आनन-फानन में पहुंची फायर सर्विस यूनिट ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली।
ऐसी ही अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें