ग्वालियर (मध्य प्रदेश):- ग्वालियर शहर में दिनदहाड़े बदमाशों के हौंसले बुलंद होते दिखे।सोमवार को बदमाशों ने दिनदहाड़े एक 19 साल की छात्रा का अपहरण कर लिया जिसका एक सीसीटीवी फूटेज भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे सरेआम दो नकाबपोश युवक युवती को जबरन बाइक पर बिठा कर ले जा रहे हैं। इस दौरान आसपास लोग कुछ नहीं कर पाते और मूकदर्शक बने रहे।
फूटेज सामने आने के बाद हरकत में आई पुलिस के मुताबिक युवती भिंड की रहने वाली है और ग्वालियर में ही भाई के घर पर रह कर बीए की पढ़ाई कर रही है। दिवाली के मौके पर वो भिंड स्थित अपने घर वापिस आई थी और सोमवार को ही ग्वालियर लौटी थी इस दौरान बस अड्डे से ई रिक्शा से झांसी रोड (Jhansi Road) पहुंची थी और वो किनारे सड़क पर अपने भाई का इंतजार कर रही थी इतने में दो हथियारबंद युवक वहां पहुंचे और लड़की को जबरन पकड़ा और बाइक पर बीच में बैठाकर भाग निकले।