नोएडा (उत्तर प्रदेश):- यूट्यूबर और बिग बॉस विजेता एल्विश यादव सांप के जहर मामले में देर रात नोएडा पुलिस के सामने पेश हुए। पुलिस ने उन्हें दोबारा बुलाया है। डीसीपी नोएडा हरीश चंदर ने बताया कि पूछताछ करीब तीन घंटे चली। इस दौरान सांप के जहर ओपियोइड के संदिग्ध उपयोग, रेव पार्टी को लेकर कई सवाल किए गए।
सूत्रों के मुताबिक, एल्विश ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज किया। साथ ही जांच में सहयोग देने का भरोसा दिया है। पूछताछ के बाद एल्विश को घर जाने दिया गया। डीसीपी हरीश चंद्र ने बताया कि एल्विश यादव सांप के जहर मामले में देर रात नोएडा पुलिस के सामने पेश हुए। पुलिस ने उन्हें दोबारा बुलाया है।
नोएडा में रेव पार्टी करने, विदेशी लड़कियों के बुलाने और नशे के लिए सांपों के जहर का इस्तेमाल करने के मामले में एल्विश समेत 6 नामजद आरोपी हैं। इस संबंध में सेक्टर 49 में केस दर्ज है। बाद में सेक्टर 20 थाने में ट्रांसफर कर दिया गया। पांच आरोपियों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है।