हुकुलगंज नई बस्ती क्षेत्र में सोनू सिंह नामक व्यक्ति को चाकू घोपा गया।
सोनू सिंह नामक व्यक्ति पर कुछ अज्ञात बदमाशो द्वारा घर में घुस चाकू से किया गया वार। घायल अवस्था में अभी सोनू अपने आवास पर ही है।
अब तक की जांच में मामला प्रथम दृष्टया संदिग्ध प्रतीत हो रहा है़. माफिया झून्ना पण्डित के विरुद्ध गवाही देने के कारण तत्कालीन एस एस पी प्रभाकर चौधरी द्वारा इसको सरकारी गनर उपलब्ध कराया गया था. उनके स्थानांतरण के बाद गनर वापस हो गया था. जिसके बाद इसने अपने उपर हमले की बात कही थी नतीजन फिर तत्कालीन एस एस पी अमित पाठक द्वारा पुनः गनर उपलब्ध कराया था. आज की घटना के बारे में गनर को भी कुछ पता नही. एवं न ही मुहल्ले में किसी को कोई जानकारी हुयी. फिलहाल लालपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है़।