सीतापुर (उत्तर प्रदेश):- जेल में बंद समाजवादी पार्टी के नेता आज़म खान से मिलने पहुंचे उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा, “आज हम इंसानियत और मानवता के नाते आज़म खान से मुलाकात करने आए हैं। भाजपा जिस तरह से उन्हें और उनके पूरे परिवार को प्रताड़ित कर रही है।
आज कांग्रेस पार्टी इन्हें समर्थन देने यहां आई है… आज़म खान के साथ लगातार अत्याचार और अन्याय हो रहा है। उनके पूरे परिवार को इस सरकार ने प्रताड़ित कर रखा है… निश्चित तौर पर कांग्रेस पार्टी की ताकत-क्षमता उनके साथ खड़ी है।”
आप को बता दे कि रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने आजम खान को पत्नी तंज़ीम फ़ातिमा और उनके बेटे अब्दुल्ला को 7-7 साल की सजा सुनाई है। आजम खान और उनके परिवार को यह सजा फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में सुनाई गई है। बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना ने आजम और उनके परिवार के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। तीनों सजा के बाद सीधे जेल भेजे गए।
आपको जानकारी के लिए बता दे की साल 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आजम के बेटे अब्दुल्ला रामपुर की स्वार सीट से चुनाव लड़े थे। उन्हें इस चुनाव में जीत भी मिली थी, लेकिन उनके विरोधी और बीएसपी नेता नवाब काजिम अली खान ने अबदुल्ला की उम्र को लेकर हाईकोर्ट में एक याचिका डाली थी। खान का आरोप था कि अब्दुल्ला की उम्र चुनाव लड़ने की नहीं है और उन्होंने गलत प्रमाणपत्र का इस्तेमाल किया है।
Deprecated: File Theme without comments.php is deprecated since version 3.0.0 with no alternative available. Please include a comments.php template in your theme. in /home/u754392520/domains/dastakhindustan.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114