नई दिल्ली:- कांग्रेस समेत देश के कई विरोधी दल केंद्र की भाजपा सरकार पर जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्षी दलों के नेताओं को प्रताड़ित करने का आरोप लगाती रहती है।
विरोधी दलों का यह आरोप होता है कि ईडी और सीबीआई जैसी जांच एजेंसियों का दुरुपयोग केंद्र सरकार विपक्षी नेताओं के विरोध और विपक्षी नेताओं की आवाज को दबाने के लिए कर रही है।
विपक्षी दलों के आरोपों पर भाजपा ने विपक्षी एकता की धुरी कांग्रेस पर पलटवार करते हुए यह आरोप लगाया है कि कांग्रेस ब्रिटिश राज का अवशेष है और राष्ट्रीय सुरक्षा की आड़ में कांग्रेस ने राजनीतिक असहमति को दबाने का काम किया था।
भाजपा ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स पर जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी की तस्वीर वाले पोस्टर को शेयर करते हुए कहा वे केवल दमन जानते थे सुरक्षा नहीं!
भाजपा ने पोस्टर में ब्रिटिशकाल के दौरान लाए गए डिफेंस ऑफ इंडिया एक्ट-1915 और आजादी के बाद इंदिरा गांधी के शासनकाल में लाए गए मीसा कानून, 1971 को एक जैसा बताते हुए यह आरोप लगाया है कि, “कांग्रेस ब्रिटिश राज का अवशेष है। राष्ट्रीय सुरक्षा की आड़ में राजनीतिक असहमति को दबाया।”
Deprecated: File Theme without comments.php is deprecated since version 3.0.0 with no alternative available. Please include a comments.php template in your theme. in /home/u754392520/domains/dastakhindustan.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114