वास्तु शास्त्र के अनुसार कैसा हो दुकान का आकर दुकान से जुड़ी कुछ जरूरी बातें जिन्हें अपना कर काफी फायदा हो सकता है। तो आईए जानते हैं दुकान के बारे में कुछ जरूरी बातें। वास्तु के अनुसार यदि आपकी दुकान आगे की ओर से बड़ी और पीछे की ओर से छोटी हो तो यह अत्यंत ही शुभ है। इसी प्रकार चारों कोनों से एक समान लंबाई चौड़ाई वाली दुकान भी शुभ मानी जाती है और ऐसी दुकान में कारोबार करने पर मनचाहा लाभ प्राप्त होता है।
वास्तु के अनुसार शुभता और लाभ प्राप्ति के लिए हमेशा दुकान के आगे का भाग चौड़ा ही रखना चाहिए। वास्तु के अनुसार दुकान में हमेशा व्यवसायी को पूर्व दिशा की ओर कुछ इस तरह से बैठना चाहिए कि सामान बेचते समय उसका मुख उत्तर दिशा की ओर रहे। वास्तु के अनुसार इस उपाय को करने पर दुकान में धन का आगमन लगातार बना रहता है।
दुकान में लाभ के लिए करें यह उपाय
वास्तु के अनुसार दुकान में खड़े या फिर बैठे सेल्स मैन का हमेशा मुंह पूर्व या फिर उत्तर दिशा की ओर होना चाहिए। यदि आपको लगता है कि तमाम कोशिशों के बावजूद कारोबार में लगातार घाटा हो रहा है तो उससे बचने के लिए आप आपने व्यावसायिक स्थल या फिर कहें अपनी दुकान के कैश रखने वाले स्थान पर लाल कपड़े में सौंफ बांधकर रख दें।
तकरीबन 43 दिन तक इस पोटली को वहां रखें और फिर उसे किसी मन्दिर में चढ़ा आएं। इसके बाद फिर एक सौंफ की नई पोटली बनाकर तिजोरी अथवा गल्ले में रखें। इस उपाय से आपकी आर्थिक दिक्कतें दूर होंगी और धन लाभ मिलना शुरु हो जाएगा।
बांसुरी लटकाने से होगी समस्या दूर
दुकान के मालिक को कभी भी किसी बीम के नीचे नहीं बैठना चाहिए और न ही वहां पर कैश बॉक्स बनाना चाहिए। यदि किसी कारण से यह संभव न हो पाए तो आप उस बीम के नीचे एक बांसुरी लटका दें।
पूर्व दिशा उत्तर दिशा ईस्ट कोण है शुभ
वास्तु शास्त्र के अनुसार दुकान में प्रवेश द्वार के लिए पूर्व दिशा, उत्तर दिशा तथा ईशान कोण अत्यंत ही शुभ माने गये हैं जबकि भूलकर भी पश्चिम और दक्षिण दिशा में दुकान का प्रवेश द्वार नहीं बनवाना चाहिए। दुकान के पश्चिम और दक्षिण दिशा वाले प्रवेश द्वार से उत्पन्न वास्तु दोष से आर्थिक दिक्कतें आती हैं।
शुभ लाभ अवश्य लिखें
वास्तु के अनुसार दुकान को हमेशा साफ-सुथरा रखते हुए प्रतिदिन धूप-दीप जरूर दिखाना चाहिए। साथ ही साथ शुभता और लाभ की प्राप्ति के लिए दुकान की दीवारों पर स्वास्तिक, शुभ-लाभ, रिद्धि-सिद्धि जैसे मांगलिक चिन्ह का प्रयोग करना चाहिए।
Deprecated: File Theme without comments.php is deprecated since version 3.0.0 with no alternative available. Please include a comments.php template in your theme. in /home/u754392520/domains/dastakhindustan.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114