मीरजापुर से तारा त्रिपाठी की स्पेशल रिपोर्ट
मीरजापुर (उत्तर प्रदेश):- 01 अक्टूबर 2023- ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ कार्यक्रम के तहत आज पूरे जनपद में वृहद सफाई अभियान चलाया गया। आयोजित कार्यक्रम के तहत केन्द्रीय राज्यमंत्री वाणिज्य एवं उद्योग भारत सरकार श्रीमती अनुप्रिया पटेल, सदस्य विधान परिषद श्याम नरायण सिंह उर्फ विनीत सिंह, विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी बृज भूषण सिंह, जिला अध्यक्ष अपना दल एस इंजीनियर राम लौटन बिन्द, अध्यक्ष जिला पंचायत राजू कनौजिया, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मीरजापुर श्याम सुन्दर केसरी एवं जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के द्वारा सरदार पटेल चैराहा भरूहना पर झाड़ू लगाकर सफाई अभियान मे प्रतिभाग कर शुभारम्भ किया गया।
इसके पूर्व केन्द्रीय मंत्री जी के द्वारा सरदार पटेल चैराहे पर उपस्थित लोगो को स्वच्छता के प्रति सजग रहने तथा हर वर्ष 100 घंटे यानी सप्ताह में दो घण्टे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करने के प्रति शपथ दिलायी। केन्द्रीय मंत्री ने सरदार पटेल चैराहा पर स्थित लौह पुरूष सरदार बलल्भ भाई पटेल के मूर्ति की साफ सफाई करने के पश्चात मूर्ति स्थापित वाले पूरे पार्क की सफाई की गयी।
तत्पश्चात सड़को पर झाड़ू लगाकर सफाई किया गया। सफाई अभियान के पश्चात केन्द्रीय मंत्री जी द्वारा सरदार पटेल जी मूर्ति पर माल्यार्पण भी किया गया। उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुये केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि 2014 के पूर्व किसी के द्वारा सफाई अभियान ध्यान नही दिया गया जबकि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का स्वच्छता के प्रति विशेष लगाव रहा हैं।
महात्मा गांधी के सपनो को साकार करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने पहली बार लाल किले से खड़े होकर देश में स्वच्छता के लिये योगदान देने का आग्रह किया। देश स्वच्छ बनाने के साथ-साथ शौचालय निर्माण के महत्व को भी लोगो को समझाया। तत्श्चात स्वच्छ भारत अभियान शुरू हुआ।
यह अभियान पूरे देश में जनभागीदारी के माध्यम से इस कार्यक्रम को केवल सरकारी कार्यक्रम न रखकर जन आन्दोलन का रूवरूप दिया गया और देश के करोड़ो लोग इस अभियान मे जुड़ते चले गये। प्रधानमंत्री जी कार्यकाल से अब तक देश वासियों के भीतर जो चेतना एवं स्वच्छता के प्रति सबके मन में भाव उत्पन्न हुआ तत्पश्चात देश स्वच्छता की दृष्टि देश आगे बढ़ा।
आज बच्चों सहित सभी के मन में अपने आस पास धार्मिक स्थल, रेलवे स्टेशनो सहित अनेक स्थानो पर साफ रखना कितना आवश्यक है सबके अन्दर यह भाव जागृत हुआ हैं। उन्होेने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान को निरंतर बढ़ाया जाय तथा देश के कोने में आज करोड़ो शौचालयो का निर्माण कराते हुये लोगो को शौचालय के उपयोग के प्रति जागरूक भी किया गया।
आर्थिक रूप से कमजोर ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगो के लिये शौचालय की बहुत आवश्यता थी जिसकी मूल भूत आवश्यकता अभी तक पूरा नही हो सका था परन्तु प्रधानमंत्री जी आम जन मानस के साथ महिलाओं के प्रति ध्यान देते हुये तथा उनकी गरिमा संरक्षित करने के प्रति उन्होने इस दिशा में केन्द्रित किया और आज देश में करोड़ो शौचालय बनाये गये।
उन्होने कहा कि स्वच्छता एक निरंतर निभाया जाना वाला दायित्व है। इस लियेे स्वच्छता के प्रति हमे निरंतर कार्य करते रहना चाहियें। उन्होेने कहा कि सभी लोग अपने घर से ही स्वच्छता अभियान का शुभारम्भ करते हुये अपने घर, आस पास गलियो तथा धीरे-धीरे अपने पूरे गांव को साफ करने का संकल्प लें। उन्होेने कहा कि यह भी संकल्प ले न गंदगी करेगे न किसी को करने देंगे।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 अजय प्रताप सिंह, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय, उपायुक्त मनरेगा मो0 नफीस के अलावा जगदीश सिंह पटेल, राजकुमार विश्वकर्मा, नितिन विश्वकर्मा, उदय पटेल के अलावा अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहें।
Deprecated: File Theme without comments.php is deprecated since version 3.0.0 with no alternative available. Please include a comments.php template in your theme. in /home/u754392520/domains/dastakhindustan.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114