मीरजापुर से तारा त्रिपाठी की स्पेशल रिपोर्ट
मीरजापुर (उत्तर प्रदेश):- नगर पालिका परिषद अहरौरा के बोर्ड की बैठक शनिवार को दिन में अपरान्ह 2.00पट्टी कलां स्थित सामुदायिक भवन में पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी की अध्यक्षता में प्रारम्भ हुई।
बैठक में विकास कार्यों पर विचार विमर्श के साथ साथ विभिन्न विषयों चर्चा हुई। बैठक में शासन द्वारा आदेशित एक अक्टूबर से स्वच्छता मिशन के कार्यक्रम को कैसे सम्पन्न कराया जाय पर चर्चा हो रही थी इसी बीच सभासद आशीष कुमार अग्रहरी एवं काग्रेस के इरसाद आलम द्वारा पिछली बैठक की कार्रवाही की की प्रतिलिपि मांगे जाने पर अध्यक्ष द्वारा देने से इंकार कर देने से हंगामा खड़ा हो गया और कुछ देर के लिए बैठक स्थगित हो गई।
पुन:बैठक शुरू होने पर जब उक्त सभासदों ने पालिका अध्यक्ष से दो दिन बाद ही सूची देने की बात कही और इस पर भी सूची देने इनकार करने पर कांग्रेस सभासद अध्यक्ष पर पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए कुर्सी टेबुल पटक बैठक से बाहर चले गये। बैठक में आम सहमति न बनने के कारण बैठक हंगामेदार रही। चुनाव बाद पहली बार यह बैठक हंगामें की भेंट चढ़ गयी।
जल मूल्य की वृद्धि के प्रस्ताव को सिरे से खारिज कर दिया गया। एक अन्य प्रस्ताव जिसमें एम्बुलेंस और सचल ट्रांसफार्मर खरीदने की बात को सर्वसम्मत से पारित कर दिया गया। बैठक में सभासद मोहम्मद सलीम, व इरसाद आलम ने अधिशासी अधिकारी तथा पालिकाध्यक्ष पर मनमानी करने का आरोप लगारहे थे। बैठक मे सभासद विकास सोनकर, प्रमोद मौर्य, अशोक मौर्य, नगीना, रेनू पटेल, सीमा, सुनीता सहित कुल 24 सभासद उपस्थित रहे।
Deprecated: File Theme without comments.php is deprecated since version 3.0.0 with no alternative available. Please include a comments.php template in your theme. in /home/u754392520/domains/dastakhindustan.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114