मीरजापुर से तारा त्रिपाठी की स्पेशल रिपोर्ट
मीरजापुर (उत्तर प्रदेश):- 30 सितम्बर 2023- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0/प्रभारी अधिकारी (खनिज) शिव प्रताप शुक्ल के नेतृत्व में ज्येष्ठ खान अधिकारी, मीरजापुर, खान निरीक्षक, मीरजापुर एवं प्रवर्तन टीम, खनिज विभाग, मीरजापुर द्वारा दिनांक 12 सितम्बर 2023 से दिनांक 30 सितम्बर, 2023 के प्रातः तक उपखनिजों का परिवहन करने वाले वाहनों की औचक जाँच की गयी।
जाँच के दौरान बिना परिवहन प्रपत्र/आई0एस0टी0पी0/ओवरलोड खनिजों का परिवहन करने वाले 06 वाहनों को थाना-अहरौरा में, 01 वाहन को पुलिस चैकी-कजरहट में 19 वाहनों को थाना-अदलहाट में, 01 वाहन को पुलिस की चैकी-बरकछां में, कुल 27 वाहनों को पुलिस अभिरक्षा में दिया गया है, तथा 24 वाहनों को खनिज के बिना परिवहन प्रपत्र/ आई0एस0टी0पी0/ओवरलोड परिवहन करने पर आनलाइन चालान किया गया।
इस प्रकार कुल 51 वाहनों को बिना परिवहन प्रपत्र/आई0एस0टी0पी0/ओवरलोड परिवहन के जुर्म में पकड़ा गया। उपरोक्त वाहनों पर नियमानुसार देय खनिज की रायल्टी, खनिमुख मूल्य एवं आरोपित शास्ति की वसूली के अतिरिक्त उपखनिजों का ओवरलोड परिवहन कर रहे वाहनों में परिवहन प्रपत्र जारी करने वाले क्रेशर प्लांट स्वामियो/मालिको से भी प्रति वाहन रु0 25000.00 शास्ति की वसूली हेतु अलग से कार्यवाही की जा रही है।
उपरोक्त वाहनों से खनन विभाग, वाणिज्यकर विभाग एवं परिवहन विभाग को लगभग रू0 43.50 लाख के राजस्व क्षतिपूर्ति/जुर्माना की वसूली की प्राप्ति होगी। जनपद में अवैध परिवहन/ओवर लोड पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किये जाने के दृष्टिगत कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।
Deprecated: File Theme without comments.php is deprecated since version 3.0.0 with no alternative available. Please include a comments.php template in your theme. in /home/u754392520/domains/dastakhindustan.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114