Dastak Hindustan

अब कक्षा आठ के बच्चों को नए सत्र से ग्राफिक डिजाइनिंग पढ़ाने के लिए पाठ्यक्रम तैयार

स्कूलों में कक्षा आठ के विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ ही रोजगार परक शिक्षा देने की तैयारी शुरू हो गई है। इसमें बच्चों को कोरल ड्रॉ से लेकर अन्य चीजें पढ़ाई जाएंगी। बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित विद्यालयों में कक्षा आठ के बच्चों को नए सत्र से ग्राफिक डिजाइनिंग पढ़ाने के लिए पाठ्यक्रम तैयार किया गया है।

शिक्षा नीति के तहत रोजगार
परक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। ऐसे में बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित स्कूलों में कक्षा आठ के बच्चों को भी शुरू से ही ग्राफिक डिजाइनिंग पढ़ाने की तैयारी है। राज्य शिक्षा संस्थान की तरफ से इसके लिए तैयार कराए गए पाठक्रम को शासन से मंजूरी भी मिल गई है।

नए सत्र 2024-25 से इसे लागू करने की तैयारी भी शुरू हो गई है। कक्षा आठ के बच्चे को कंप्यूटर ग्राफिक्स के किया जाएगा। अंतर्गत डिजिटल कोलाज पेंटिंग,इलस्ट्रेटर कोरल ड्रॉ आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा। 


उपशिक्षा निदेशक और समन्वयक राज्य शिक्षा संस्थान डॉ. दोप्तो मिश्रा ने बताया कि डिजिटल माध्यम से नित नए आयाम जुड़ रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए चित्रकला विषय में कंप्यूटर ग्राफिक्स के व्यवसायिक उपयोग को शामिल करते हुए मॉड्यूल को विकसित किया गया है। इसके लिए शिक्षकों को भी प्रशिक्षित किया जायेगा।

कंप्यूटर के परिचय और कला उपयोगिता, कंप्यूटर के अंग, हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर और ऑपरेटिंग सिस्टम, कंप्यूटर ग्राफिक्स की अवधारणा एवं सिद्धांत, कंप्यूटर ग्राफिक्स के प्रकार और व्यावसायिक उपयोग, संयोजन, इमेज प्रोसेसिंग, वेक्टर और रॉस्टर इमेज में प्रयोग होने वाले सॉफ्टवेयर, एमएल पैंट, फोटोशॉप, इलस्ट्रेटर, पेज मेकर, कोरल डॉ. फ्लैश 2डी आउटपुट पब्लिशिंग, फ्लैश 2डी एनिमेशन आदि तैयार कराए गए पाठ्यक्रम में के बारे में जानकारी दी जाएगी।
ऐसी ही अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *