मीरजापुर से आत्मा त्रिपाठी की स्पेशल रिपोर्ट
मीरजापुर (उत्तर प्रदेश):- 14 अगस्त 2023- जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने अपने जारी एक आदेश के तहत कहा है कि आबकारी अनुज्ञापन नियमावली के निबंधन एवं शर्तों के अनुसार 14 अप्रैल अम्बेडकर जयन्ती, 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस, 02 अक्टूबर गांधी जयन्ती तथा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर आबकारी की समस्त दुकानों को बन्द रखने का प्राविधान हैं।
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 अगस्त 2023 (स्वतंत्रता दिवस) के अवसर पर जनपद की समस्त दुकानों को बन्द रखना आवश्यक है।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद की थोक अनुज्ञापन की समस्त एफ0एल02/2बी, सी0एल0-2 तथा फुटकर अनुज्ञापन की समस्त देशी मदिरा/विदेशी मदिरा/बीयर/भांग/ताड़ी/बार अनुज्ञापन, एफ0एल0-(समिश्र), एफ0एल0-7 एवं एफ0एल0-41 के अनुज्ञापन की दुकानें दिनांक 15 अगस्त 2023 को पूर्ण रूप से बन्द रहेंगी।