मीरजापुर से आत्मा त्रिपाठी की स्पेशल रिपोर्ट
मीरजापुर (उत्तर प्रदेश):- 13 अगस्त 2023- मंत्री, प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले उ०प्र०, आशीष पटेल जी दिनांक 15 अगस्त 2023 जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान स्वतंत्रता दिवस के अवसर स्थानीय सिटी क्लब व चुनार किला पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया जाएगा।
मंत्री जी 15 अगस्त 2023 को निर्धारित कार्यक्रम के तहत पूर्वाह्न 9 बजकर 10 मिनट पर स्थानीय सिटी क्लब पहुंचेंगे, तत्पश्चात प्रातः 9.15 बजे स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर मुख्यमंत्री जी के सम्बोधन के लाइव प्रसारण कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे, 10:15 बजे सिटी क्लब में ही ध्वजारोहण किया जाएगा, 10:20 से 11:30 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम/जनसभा, पंच प्रण की शपथ दिलाई जाएगी।
11.30 से 11.40 बजे तक सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा सिटी क्लब में ही लगाई गई विकास प्रदर्शनी का निरीक्षण/अवलोकन किया जाएगा। मंत्रीजी द्वारा 11.40 बजे सिटी क्लब से प्रस्थान कर महावीर पार्क (घोड़े शहीद) में वृक्षारोपण भी किया जाएगा।
तत्पश्चात दोपहर 12.15 बजे घोड़े शहीद से प्रस्थान कर 12.55 बजे चुनार किला स्थित PWD गेस्ट हाउस पहुंच कर 13.00बजे चुनार किला स्थित PWD गेस्ट हाउस के सामने ध्वजारोपण किया जाएगा। ध्वजारोपण के बाद मंत्री जी 13.15 बजे अगले कार्यक्रम के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।