Dastak Hindustan

मीरजापुर में अनुप्रिया पटेल ने जनपद के प्रमुख बाँधो का किया दौरा 

मीरजापुर से आत्मा त्रिपाठी की स्पेशल रिपोर्ट

मीरजापुर (उत्तर प्रदेश):- आज दिनांक 14 अगस्त 23 को जनपद के प्रमुख डैमो का सांसद मीरजापुर केन्द्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने दौरा कर स्थिति का जायज़ा लिया और संबंधित सिंचाई अभियंताओं से डैमों के वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। जिसमें अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में अदवा डैम मे 20 दिन, मेजा डैम मे 12 दिन, सीरसी डैम मे 10 दिन, जरगो डैम मे 20 दिन और अहरौरा डैम मे 4 दिन का सिंचाई हेतु पानी शेष होना बताया।

वर्तमान में अवक्षेपण ण के कारण से अभी जनपद में ख़रीफ़ की मुख्य फ़सल धान की रोपाई औसत एक चौथाई भी नहीं हो पाई है उक्त स्थिति से अवगत होते हुए सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री चिंतित दिखी और किसानों की खेती का भविष्य और आगामी पेयजल की चुनौती को देखते हुए अधिकारियों से अभी से इसके वैकल्पिक व्यवस्था पर काम करने और इस समस्या के स्थायी निदान निकालने हेतु जुटने का निर्देश दिया ।

मेजा डैम पर उपस्थित क्षेत्रीय किसानों ने भी वाण सागर डैम के पानी को ले आने और इससे सीरसी डैम के निचले हिस्से तथा अपर खजुरी, लोवर खजूरी कमाण्ड मे देने की बात उठायी तो विभागीय अभियंता द्वारा अवगत कराया गया की आज अदवा बैराज से 900 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है जो अभी डैम मैं नहीं आ पाया है डैम में पानी आ जाने के बाद लगभग 4 मीटर जब डैम मे पानी अभी जब और उपर आ जायेगा तब अपर खजूरी या लोवर खजूरी को मेजा-जरगो लिकं में पानी दिया जा सकेगा।

परंतु अभी उक्त मेजा जरगो लिकं से 4 मीटर नीचे लेबल रहने के कारण आगे को पानी देना संम्भव नहीं है साथ ही यह भी अवगत कराया गया था कि जितना पानी बाण सागर से 900 क्यूसेक आने की संभावना है इससे अत्यधिक पानी अभी हमें सिंचाई हेतु इस डैम से मेजा कमाण्ड को देना पड़ रहा है।

निरीक्षण में मैदानी क्षेत्र के जरगो और अहरौरा डैमों की स्थिति भी अत्यंत भयावह पाया, वैकल्पिक व्यवस्था हेतु नरायनपुर पम्प कैनाल की क्षमता वृद्धि के सम्बन्ध मे मूसा खाँड़ डिवीजन वाराणसी द्वारा दूर भाष पर अवगत कराया गया कि 120 क्यूसेक की जगह 150 क्यूसेक के नए पम्प लग रहे हैं जिसमें से 13 पम्प स्थल पर आ चुके हैं 3 पम्प स्थापित होकर चल रहे हैं 2 पंप स्थापना के प्रक्रिया में है शेष सभी पंपों मार्च तक स्थापित हो जाएंगे वर्तमान में 3 नए 150 और 7 पुराने 120 क्यूसेक से कुल 10 पम्प चल रहे हैं।

आज के दौर मे विभिन्न स्थानों पर मिलें किसान बंधुओं के चिंता को जायज़ मानते हुए मंत्री जी ने सभी से इस भयावह स्थिति से धैर्य निपटने की अपील की तथा केन्द्र व प्रदेश की सरकार की तरफ़ से जो भी अनुमन्य सुविधा होगा उसे दिलाने का भरोसा दिलाया और इस विकट समस्या के स्थायी निदान हेतु पूरा प्रयास करने की बात कही।

ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें

Follow us on Facebook 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *