सोनभद्र (उत्तर प्रदेश):-सोनभद्र में गुरुवार को जनपद के डीएवी सी.से.पब्लिक स्कूल, रॉबर्ट्सगंज में भूतपूर्व राष्ट्रपति एवं मिसाइल मैन उपनाम से प्रसिद्ध डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम जी को पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ अंकुर भाटिया ने पुष्पार्चन किया तत्पश्चात शिक्षकों ने भी पुष्पार्चन किया।
इसी क्रम में डॉ. एपीजी अब्दुल कलाम के विज्ञान के क्षेत्र में दिए गए योगदान संबंधी चलचित्र विद्यालय के छात्र-छात्राओं को दिखाया गया वहीं छात्रों के जिज्ञासाओं का समाधान विषयाध्यापकों द्वारा किया गया। इसी क्रम में सीआरपीएफ के स्थापना दिवस के बारे में भी जानकारी दी गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य जी ने बच्चों को प्रेरित करते हुए डॉ.कलाम के जीवन से सीख लेकर उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर होने की बात कही। इस अवसर पर विद्यालय परिवार मौजूद रहा।