नई दिल्ली:- Realme C51 को लेकर काफी समय से जानकारी सामने आ रही थी। वहीं, अब इस फोन को टेक मार्केट में पेश कर दिया गया है। फोन को सभी स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमत के साथ रियलमी ताइवान की ऑफिशियल साइट पर लिस्ट कर दिया है। सी-सीरीज के अंदर पेश किए गए इस बजट फोन की खासियत की बात करें तो इसमें रियर पर 50MP कैमरा और 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। आइए आगे आपको इस फोन की कीमत और बाकि स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी देते हैं।
कीमत और उपलब्धता
अगर बात करें realme C51 की तो कंपनी ने इसे Mint Green और Carbon Black कलर ऑप्शन में पेश किया है। वहीं, इसके 4GB + 64GB मॉडल की कीमत NT$ 3,990 (लगभग 10,430 रुपये ) है। कंपनी इस फोन को ताइवान में 25 जुलाई से सेल के लिए पेश करेगी। वहीं, इंडिया लॉन्च को लेकर अभी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन, हम उम्मीद कर सकते हैं कि यह फोन जल्द इंडियन मार्केट में दिखाई देगा।
Realme C51 स्पेसिफिकेशन्स
डिसप्ले: इस फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच (1600 x 720 पिक्सल) एच+ आईपीएस एलसीडी स्क्रीन दी गई है।
प्रोसेसर: इस डिवाइस में मालि-G57 जीपीयू के साथ यूनिसोक टी612 ऑक्टा-कोर 12एनएम प्रोसेसर से लैस है।
रैम व स्टोरेज: हैंडसेट में 4GB LPDDR4X रैम और 64GB स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 2टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा: इस फोन में रियर पर f/1.8 अपर्चर के साथ 50एमपी कैमरा और डेप्थ सेंसर के साथ एलईडी फ्लैश है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 8एमपी कैमरा f/2.0 अपर्चर के साथ काम करता है।
बैटरी: पावर बैकअप के लिए इसमें 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है।
ओएस: डिवाइस रियलमी यूआई टी एडिशन के साथ एंडरॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
अन्य फीचर्स: फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5mm ऑडियो जैक, बॉटम-पोर्टेड स्पीकर है।
कनेक्टिविटी ऑप्शन्स: इसमें डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 ac (2.4GHz + 5GHz), ब्लूटूथ 5.=0, जीपीएस + GLONASS और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है।