नई दिल्ली :- टाटा ग्रुप की मल्टीबैगर कंपनी टाइटन के शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। टाइटन कंपनी (Titan) के शेयर बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 3044 रुपये पर पहुंच गए। यह टाइटन के शेयरों का रिकॉर्ड हाई है। कारोबार के आखिर में टाइटन के शेयर 3024.95 रुपये पर बंद हुए। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 1827.15 रुपये है। दिग्गज इनवेस्टर रहे राकेश झुनझुनवाला का यह फेवरिट स्टॉक रहा है। टाइटन पर झुनझुनवाला फैमिली का बड़ा दांव है।
टाइटन के शेयरों में 101000% से ज्यादा का उछाल
टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन के शेयरों में पिछले कुछ साल में जबरदस्त तेजी आई है। टाइटन के शेयर 23 मई 2003 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2.98 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 28 जून 2023 को बीएसई में 3024.95 रुपये पर बंद हुए हैं। टाइटन के शेयरों में इस पीरियड में 101408 पर्सेंट का उछाल आया है। अगर किसी व्यक्ति ने 23 मई 2003 को टाइटन के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में इन शेयरों की वैल्यू 10.1 करोड़ रुपये होती। हमने अपने कैलकुलेशन में बोनस शेयर को शामिल नहीं किया है।
5600% का उछाल, 15 साल में छप्परफाड़ रिटर्न
टाइटन के शेयरों में पिछले 15 साल में 5615 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 20 जून 2008 को बीएसई में 53.05 रुपये पर थे। टाइटन के शेयर 28 जून 2023 को बीएसई में 3024.95 रुपये पर बंद हुए हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 20 जून 2008 को टाइटन के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में इन शेयरों की वैल्यू 57.02 लाख रुपये होती।
झुनझुनवाला फैमिली की टाइटन में बड़ी हिस्सेदारी
टाइटन कंपनी के मार्च 2023 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, रेखा झुनझुनवाला के पास कंपनी के 46945970 शेयर या 5.29 पर्सेंट हिस्सेदारी है। रेखा झुनझुनवाला के पास दिसंबर 2022 तिमाही में टाइटन के 45895970 शेयर थे।