सोनभद्र से विवेक मिश्रा की स्पेशल रिपोर्ट
सोनभद्र (उत्तर प्रदेश ):- सोनभद्र उ0प्र0 शासन के आदेशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के आदेशानुसार चलाये जा रहे *बाल श्रम अभियान उन्मूलन उत्सव* अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक /नोडल अधिकारी एएचटीयू के कुशल निर्देशन मे आज बुधवार को एएचटीयू एवं जिला बाल संरक्षण इकाई की संयुक्त टीम द्वारा *बाल श्रम उन्मूलन उत्सव अभियान* के दौरान जनपद सोनभद्र के थाना रॉबर्ट्सगंज क्षेत्र में पडने वाली दुकानों/ढाबों व रोडवेज बस स्टैण्ड आदि स्थानों पर बाल श्रम, बाल बन्धुआ मजदूरी व बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम हेतु चेकिंग की गयी । इस दौरान कोई भी बाल श्रम व बाल भिक्षावृत्ति करते हुए नही पाया गया । थाना एएचटीयू प्रभारी द्वारा दुकानदारों व ढाबों के मालिकों को कडी हिदायत दी गयी कि कोई बाल श्रमिक से कार्य पर न लगाये, पकडे जाने पर कठोर कार्यवाही की जायेगी । उक्त अभियान के सम्बन्ध में थाना एएचटीयू प्रभारी द्वारा जनपद सोनभद्र की दुकानदारों व ढाबों के मालिकों को नाबालिक बालकों से मजदूरी कार्य न कराने सम्बन्धी दिशा निर्देश दिये गये । थाना एचटीयू की टीम द्वारा बाल श्रम की रोकथाम हेतु मिष्ठान भण्डारों, होटलों, ढाबों आदि स्थानों पर पम्पलेट चस्पा कर बाल श्रम न कराये जाने हेतु जागरूक किया गया।
*इस अभियान के दौरान प्रभारी निरीक्षक रामजी यादव, उ0नि0 हरिदत्त पाण्डेय, मुख्य आरक्षी धनंजय यादव, महिला आरक्षी शालिनी वैश्य व जिला बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक, गायत्री दुबे, ओआरडब्ल्यू से शेषमणि दुबे उपस्थित रहे ।