सोनभद्र से विवेक मिश्रा की स्पेशल रिपोर्ट
सोनभद्र (उत्तर प्रदेश):- थाना रायपुर पुलिस द्वारा पीकेट ड्यूटी पर तैनात सिपाही को पिकप वाहन से धक्का मारकर, जान से मारने की कोशिश करने वाले वांछित अभियुक्तगण को प्रश्रय देने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सोनभद्र पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा जनपद में अपराध एव अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (आप0) के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा गठित टीम की सहायता से आज रविवार को थाना रायपुर पुलिस द्वारा मुखबीर की सूचना पर पीकेट ड्यूटी पर तैनात सिपाही को पिकअप वाहन से धक्का मारकर, जान से मारने की कोशिश करने वाले वांछित अभियुक्तगण को प्रश्रय देने वाले अभियुक्त ईश्वर दयाल यादव पुत्र रामनियादी यादव, निवासी जमुनीनार ,थाना अधौरा, जिला कैमूर भभुआ (बिहार) उम्र लगभग 35 वर्ष को गोटीबांध तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया । उक्त के सम्बन्ध में थाना रायपुर पर *मु0अ0सं0 42/2023 धारा 216 भादवि* का अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया । अन्य वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण -*
01. इश्वर दयाल यादव पुत्र रामनियादी यादव, निवासी जमुनीनार, थाना अधौरा, जिला कैमूर भभुआ (बिहार) उम्र लगभग 35 वर्ष ।
उक्त के सम्बन्ध में थाना रायपुर पर *मु0अ0सं0 42/2023 धारा 216 भादवि* का अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया । अन्य वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम -*
1. उ0नि0 कमल नयन दुबे, चौकी प्रभारी सरईगढ़, थाना रायपुर, जनपद सोनभद्र ।
2. हे0का0 सतेन्द्र कुमार, थाना रायपुर, जनपद सोनभद्र ।
3. हे0का0 सुनील यादव, थाना रायपुर, जनपद सोनभद्र ।
Deprecated: File Theme without comments.php is deprecated since version 3.0.0 with no alternative available. Please include a comments.php template in your theme. in /home/u754392520/domains/dastakhindustan.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114