कुल्लू(हिमाचल प्रदेश): कुल्लू में भारी बारिश के कारण 8 वाहन क्षतिग्रस्त हुए। जेसीबी के माध्यम के गाड़ियों को बाहर निकाला जा रहा है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। स्थिति का जायजा लेते हुए, जिला प्रशासन ने रोहतांग दर्रे (13,050 फीट) की ओर जाने वाले वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया। भारी बारिश के कारण मनाली से 16 किमी दूर पतलीकुहल के पास बधाग्रान नाले में अचानक बाढ़ आ गई।
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का कहर लगातार जारी है. गुरुवार अलसुबह से प्रदेश में भारी बारिश हो रही है। आलम यह है कि कई जगह से लैंडस्लाइड की खबरें आ रही हैं। प्रदेश के शिमला, मंडी, कुल्लू, ऊना समेत कई जिलों में बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने सूबे में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। लगातार बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है।
शिमला जिले के चौपाल के नेरवा में भारी बारिश हुई है। यहां पर नेरवा के ओल्ड बस स्टैंट के पास नाले में भारी बारिश के चलते बाढ़ आई है और नाले में तीन गाड़ियां बह गई। शिमला शहर में भी भारी बारिश हुई है और यहां पारा लुढ़का है।
हिमाचल प्रदेश में हो रही भारी बारिश के कारण कुल्लू में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। राज्य के कई इलाकों में लगातार हो रही बारिश से नदियां ओवरफ्लो हो रही है। मानसून के सीजन में मौसम विभाग ने भी अगले 24 घंटे तक पंजाब तथा हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिससे सतलुज व रावी सहित आसपास की नदियों का जलस्तर निश्चित रूप से बढ़ जाएगा। वहीं, भाखड़ा सहित पर्वतीय इलाकों से बारिश का पानी मैदानी इलाकों में छोड़ा जाएगा।
हिमाचल प्रदेश में भी कई स्थानों पर भारी बारिश और भूस्खलन हुआ है। प्रदेशभर में 272 सड़कों पर आवाजाही बाधित है। प्रदेश में बरसात के दौरान अभी तक 262 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है।
Deprecated: File Theme without comments.php is deprecated since version 3.0.0 with no alternative available. Please include a comments.php template in your theme. in /home/u754392520/domains/dastakhindustan.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114