भोपाल (मध्य प्रदेश):- मध्यप्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है। प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। मौसम विभाग ने बताया कि इस बार मानसून करीब एक सप्ताह की देरी से आया। बारिश के कारण लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। कई जिलों में बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया। वहीं अगले 5 दिनों तक कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
इन स्थानों में किया गया ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार, मध्यप्रदेश में मानसून शहडोल, मंडला और महाराष्ट्र से होते हुए पहुंचा। प्रदेश के कई जिलों में बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है। अलीरजपुर, झाबुआ, सागर जिले में बारिश का ऑरेंज अलर्ट और बालाघाट, सिवनी समेत कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया। वहीं पूर्वी और पश्चिमी मध्यप्रदेश में अच्छी बारिश की संभावना जताई गई। मिली जानकारी के मुताबिक 26, 27 और 28 जून को प्रदेश के कई हिस्सों में अति भारी बारिश भी हो सकती है। 1 जुलाई से प्रदेश के सभी हिस्सों में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो जाएगा।
प्रदेश के एक दर्जन से भी अधिक जिलों में जोरदार बारिश हुई। रतलाम में 25, सतना में 24, गुना में 18, धार में 7, इंदौर में 4.9, खरगोन में तीन, उज्जैन में दो, भोपाल में 1.5, भोपाल शहर में 0.9, सागर में 0.8, ग्वालियर में 0.3 मिली मीटर बारिश हुई। शुक्रवार-शनिवार के दरमियान इंदौर में 67.4, मिलीमीटर, भोपाल में 47.6, दतिया में 43.2, उज्जैन में 32.6, उज्जैन में 32.6, नर्मदापुरम में 32, धार में 30.2, भोपाल शहर में 26, रायसेन में 30.8, सिवनी में 20.6, मंडला में 18.2, पचमढ़ी में 15.6, छिंदवाड़ा में 13.6, खरगोन में 9.6, सागर में 9, सीधी में 8.6, ग्वालियर में 8, शिवपुरी में 7, खंडवा में 7, गुना में 0.8, खजुराहो में 6, रतलाम में 5, जबलपुर में 5, नरसिंहपुर में 4, नोगांव में 3, दमोह में दो, रीवा में 1.4, बैतूल में 1.8 मिलीमीटर बारिश हुई।