लखनऊ:- उत्तर प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। दोपहर में तेज धूप की वजह से बाहर निकलना दूभर हो गया है। वहीं मौसम विभाग की मानें तो अभी दो दिन ऐसे ही मौसम बना रहेगा।
प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई इलाकों में 11 जून से मौसम में बदलाव दिखेगा। मौसम विभाग के मुताबिक कई जिलों में तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है।
लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ निकल जाने के बाद गर्म पछुआ हवाओं का असर दिख रहा है। पिछले दिनों हुई बूंदाबांदी के चलते आसमान भी साफ है। यही वजह है कि सूरज की गर्मी का असर तेज हो रहा है। अभी दो दिनों तक लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा। इसके बाद 11 जून से मौसम में खास बदलाव देखने को मिलेगा।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक भीषण गर्मी के चलते बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें। रविवार से बादल और बारिश के आसार जताए गए हैं। गुरुवार को लखनऊ समेत प्रदेश के अधिकतर जिलों में तेज धूप दिखी। मौसम विभाग ने दक्षिणी यूपी के क्षेत्रों में लू चलने की चेतावनी जारी की है। आने वाले दिनों में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।