Dastak Hindustan

योगी सरकार का लक्ष्य – इंसेफ्लाइटिस को दो वर्षों के भीतर जड़ से खत्म कर देंगे

लखनऊ:- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लोक भवन में आयोजित कार्यक्रम में 550 एएनएम को नियुक्ति पत्र दिए गए और बाकी को जिले में नियुक्ति पत्र बांटे गए।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे हैं बेहतर कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि दो बड़े उदाहरण प्रत्यक्ष रूप से हमारे सामने हैं। पहला इंसेफ्लाइटिस (मस्तिष्क ज्वर) से होने वाली मौतों को नियंत्रित करना।

छह वर्ष पहले 15 जुलाई से लेकर 15 नवंबर के बीच पूर्वी उत्तर प्रदेश से लेकर सहारनपुर तक हर साल 1,500 बच्चों की मौत होती थी। अब इस पर हमने बेहतर ढंग से नियंत्रण हासिल कर लिया है। अब मृत्यु लगभग शून्य हो गई है। आगे दो वर्षों में इसका उन्मूलन किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यानी इस घातक रोग से हमें मुक्ति मिल जाएगी। वही दूसरा कोरोना महामारी में यूपी में किया गया कार्य पूरी दुनिया के लिए माडल बना।

ऐसी ही अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *