दिल्ली:- आरोपी मनोज साने द्वारा कथित तौर पर अपनी 32 वर्षीय लिव-इन पार्टनर की हत्या करने के मामले में आरोपी को नया नगर थाने लाया गया है। नया नगर थाने के वरिष्ठ अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं। मृतक की बहन भी थाने आई है। आरोपी पहले पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा था।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मनोज साने ने पुलिस को यह भी बताया कि शव को ठिकाने लगाने के बाद वो खुद भी खुदकुशी करना चाहता था। वहीं इस पर पुलिस का कहना है कि आरोपी पर हत्या का आरोप है इसलिए वो गुमराह कर रहा है। मामले के हर पहलू की जांच हो रही है। मनोज साने ने पुलिस को बताया कि वो एचआईवी पॉजिटिव है इसलिए दोनों तनाव में रहते थे।
आरोपी ने कहा- शरीर के टुकड़े किए , कुकर में उबाला पूछताछ के दौरान, आरोपी ने पुलिस को बताया कि सरस्वती वैद्य ने 3 जून को सुसाइड कर लिया था। वह डर गया था कि उस पर सरस्वती की हत्या का आरोप लगाया जाएगा। इसलिए उसने शव को ठिकाने लगाने का फैसला किया। उसने पुलिस को बताया कि उसने उसके शरीर के टुकड़े किए और बदबू से बचने के लिए उन्हें प्रेशर कुकर में उबाला।