Dastak Hindustan

दिल्ली के जच्चा बच्चा अस्पताल में लगी आग, दमकल कर्मी ने बचाई 20 जिंदगी

नई दिल्ली:- दिल्ली में शुक्रवार को एक जच्चा-बच्चा अस्पताल में आग लग गई। घटना के बाद मौके पर  पहुंची कर दमकल कर्मियों ने 20 नवजात शिशुओं को सुरक्षित बचा लिया गया है। नौ फायर टेंडर्स ने करीब 2 घंटे में आग पर काबू पा लिया था। किस वजह से आग लगी है फिलहाल अभी तक इसका पता नहीं चल सका है। घटना गुरुवार रात वैशाली कॉलोनी की है। नवजात शिशुओं को तत्काल ही आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

दिल्ली दमकल सेवा निदेशक ने बताया कि घटना आरजेड-76 गली नंबर-2 वैशाली कॉलोनी में न्यू बॉर्न बेबी नाम के अस्पताल की है। देर रात सूचना मिलते ही दमकल सेवा केंद्रों से 9 फायर टेंडर मौके पर भेजे गए थे।

आग को काबू करने के साथ-साथ अस्पताल की नर्सरी और वार्ड्स में मौजूद नवजात शिशुओं और उनकी मां की सुरक्षा प्रमुख चुनौती थी। लिहाजा दिल्ली दमकल सेवा की टीमों ने आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की। दमकल की कुछ टीमों ने अस्पताल में दाखिल होकर नवजात शिशुओं और मां को वक्त रहते सुरक्षित निकाल लिया गया था।

दमकल कर्मियों को 11.35 पर एक अस्पताल में आग की सूचना मिली। हमें 20 बच्चों के फंसने की सूचना मिली थी। आग बेसमेंट में लगी थी और बच्चें पहले माले पर थे। हमने आग को समय रहते बुझा दिया और बच्चों व नर्स को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है।

दिल्ली दमकल सेवा निदेशक ने कहा, “अग्निकांड स्थल से सुरक्षित निकाले गए 20 बच्चों में से 13 नवजात शिशुओं को जनकपुरी स्थित आर्या हॉस्पिटल में 2-2 बच्चों को द्वारका स्थित एक हॉस्पिटल में और जनकपुरी स्थित जेके हॉस्पिटल में दाखिल करा दिया गया। जबकि 3 नवजात शिशुओं को घटनास्थल वाले अस्पताल से डिस्चार्ज करके घर भेज दिया गया।

आग अस्पताल परिसर में मौजूद दुकानों, फर्नीचर और अस्पताल परिसर के 180 स्कॉयर फिट लंबे चौड़े बेसमेंट में लगी थी। जिस नवजात शिशु अस्पताल में आग लगने की घटना घटी।

आग पर नौ फायर टेंडर्स ने करीब 2 घंटे में काबू पा लिया था। आग लगने की वजह अभी तक किसी को पता नहीं चली है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की वजह हो सकती है। मगर इसकी पुष्टि जांच पूरी होने के बाद ही हो सकेगी।

इस तरह की अधिक जानकारी के लिए इस जगह पर क्लिक करें

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *