कपड़े के मास्क को मिली हरी झंडी
केंद्र सरकार की एडवाइजरी में कहा गया कि स्वास्थ्य महानिदेशालय ने स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर होममेड मास्क को सुरक्षात्मक कवर के उपयोग के बारे में सलाह दी है. इसके बाद से ही कपड़े के मास्क बनाने का काम शुरू हो गया. न केवल घरों में मास्क बनने लगे बल्कि कई बड़ी टैक्सटाइल कंपनियों ने भी इनहाउस सैटअप का उपयोग करते हुए फैब्रिक के मास्क बनाना शुरू कर दिया. कपड़े के मास्क देशभर में बाजारों में बिकने के साथ ही इनका कई देशों में निर्यात भी किया गया. इस दौरान कपड़े के मास्क की कई डिजायनें भी बाजार में आईं.
ये भी पढ़ें- Indian Oil दे रहा 2 करोड़ रुपये जीतने का मौका, कोई भी ले सकता है भाग..बस करना होगा ये काम
खादी, कॉटन और रेजा फैब्रिक के मास्क की भारी मांग
कपड़े के मास्क को बेहतर बताए जाने के बाद से कई फैशन डिजाइनर भी इस काम में जुट गए. दौरान रेजा फैब्रिक पर काम कर रहीं इकलौती फैशन डिजायनर ललिता ने बताया कि कॉटन, खादी और रेजा फैब्रिक के मास्क की भारी मांग बढ़ी है. उन्होंने खुद खादी और रेजा के मास्क बनाकर दक्षिण भारत के कई राज्यों में सप्लाई किए हैं. लॉकडाउन और उसके बाद से फैब्रिक का ज्यादातर काम मास्क पर ही हुआ है.
लाखों में हो रही है कमाई
मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन कटनी के माध्यम से स्वसहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं ने मास्क बनाने का काम शुरू कर लाखों में कमाई कर रही हैं. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन कटनी के समत विकासखंडों के 23 स्व सहायाता समूहों से जुड़ी 157 महिलाओं तैयार 68365 मास्क को विभिन्न ग्राम पंचायतों में वितरित किया गया. इन मास्कों को 8 रुपये प्रति मास्क की दर पर बेचने से समूह को 546920 रुपये की आमदनी हुई. यानी कि यह कारोबार आपके लिए मुनाफे वाला सौदा साबित हो सकता है.
ये भी पढ़ें- घर बैठे 50 हजार में शुरू करें ये कारोबार, हर महीने होगी 2 लाख की कमाई, जानें कैसे करें शुरुआत?
सरकार करेगी मदद
बिजनेस शुरू करने लिए पैसे की दिक्कत है तो आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PM Mudra Scheme) से लोन ले सकते हैं. आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 50,000 रुपए से 10 लाख रुपए तक के लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
Deprecated: File Theme without comments.php is deprecated since version 3.0.0 with no alternative available. Please include a comments.php template in your theme. in /home/u754392520/domains/dastakhindustan.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114