MANAGE Recruitment 2021: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन मैनेजमेंट (MANAGE) ने डायरेक्टर, रिसर्च एसोसिएट, जूनियर स्टेनो और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
MANAGE Recruitment 2021: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन मैनेजमेंट (MANAGE) ने डायरेक्टर, रिसर्च एसोसिएट, जूनियर स्टेनो और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 09 सितंबर 2021 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंधन संस्थान (MANAGE) को आवेदन कर सकते हैं।
राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंधन संस्थान (MANAGE) ने हैदराबाद-तेलंगाना में निदेशक, अनुसंधान सहयोगी के पद पर भर्ती के लिए manage.gov.in पर एक अधिसूचना जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार 09 सितंबर 2021 को या उससे पहले ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Read More: अप्रेंटिस के 200 पदों पर निकली रिक्तियां, ऐसे करें अप्लाई
महत्वपूर्ण तिथियां:
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि: 05 अगस्त 2021
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 09 सितंबर 2021
Read More: असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली बंपर जॉब्स, जल्द करें अप्लाई
रिक्तियों का विवरण
डायरेक्टर – 01 पद
रिसर्च एसोसिएट – 02 पद
जूनियर स्टेनोग्राफर – 01 पद
असिस्टेंट कैशियर – 01 पद
Read More: एसबीआई में असिस्टेंट मैनेजर और अन्य के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई
ऐसे करें अप्लाई
इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 09 सितंबर 2021 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंधन संस्थान (MANAGE) के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को आवेदन ऑफ़लाइन माध्यम से करना होगा। आवेदक को आवेदन पत्र के साथ सभी शैक्षणिक स्व-सत्यापित दस्तावेजों के साथ the Deputy Director (Administration), National Institute of Agricultural Extension Management (MANAGE), Rajendranagar, Hyderabad – 500030 को 09 सितंबर 2021 तक भेजना होगा।
Read More: एनआरएचएम योजना के तहत 555 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई
Deprecated: File Theme without comments.php is deprecated since version 3.0.0 with no alternative available. Please include a comments.php template in your theme. in /home/u754392520/domains/dastakhindustan.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114