Dastak Hindustan

22 नवंबर को इन शहरों के युवाओं को नियुक्ति पत्र देंगे प्रधानमंत्री मोदी

नई दिल्ली:-पीएम नरेंद्र मोदी आने वाले मंगलवार (22 नवंबर) को युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। केंद्र सरकार के भर्ती अभियान का यह दूसरा चरण है, जिसमें देश भर में 45 स्थानों पर केंद्रीय मंत्री की मौजूदगी में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे।

इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री युवाओं से भी संवाद करेंगे और प्रधानमंत्री के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए नियुक्ति पत्र बांटते हुए उनसे जुड़े रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि रोजगार मेले के दूसरे चरण में पोर्ट ब्लेयर, विशाखापत्तनम, ईटानगर, गुवाहाटी, पटना, चंडीगढ़, रायपुर, नई दिल्ली, पणजी, गुरुग्राम, सोनीपत, पंचकूला, श्रीनगर, उधमपुर, जम्मू, रांची, हजारीबाग, बैंगलोर, तिरुवनंतपुरम, लेह, भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, पुणे, नागपुर, इंफाल, शिलांग, आइजोल, दीमापुर, भुवनेश्वर, जालंधर, अजमेर, जोधपुर, गंगटोक, चेन्नई, शिवगंगई, हैदराबाद, अगरतला, ग्रेटर नोएडा, लखनऊ, प्रयागराज, देहरादून , कोलकाता और सिलीगुड़ी के युवाओं को सरकारी नौकरी नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे।

जानकारी के अनुसार 22 नवंबर को होने वाले रोजगार मेले के दूसरे चरण में चेन्नई से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, नागपुर से केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, प्रयागराज से भारी उद्योग मंत्री डॉ. महेंद्रनाथ पांडे, सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर शामिल हैं। गुरुग्राम से, पटना से पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह, नई दिल्ली से प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) राज्य मंत्री (पीएमओ) डॉ जितेंद्र सिंह, उधमपुर से वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी और 45 मंत्रियों को अलग-अलग जगहों पर रहने का निर्देश दिया गया है। ये सभी मंत्री इन जगहों पर युवाओं से बातचीत करेंगे और वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए नियुक्ति पत्र बांटते हुए प्रधानमंत्री मोदी से जुड़े रहेंगे।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *