सोनभद्र से विवेक मिश्रा की स्पेशल रिपोर्ट
सोनभद्र (उत्तर प्रदेश):- जनपद सोनभद्र के थाना दुद्धी पुलिस/ लोक अभियोजक की प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप डीपी एक्ट से सम्बंधित प्रकरण में 01 नफर अभियुक्त को न्यायालय द्वारा सजा दी गई।
सोनभद्र थाना दुद्धी पुलिस/लोक अभियोजन द्वारा थाना दुद्धी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 313/2012 धारा 498(ए), 304(बी) भादवि व ¾ डीपी एक्ट से सम्बंधित 01 नफर अभियुक्त *दिनेश महतो पुत्र कुबेर महतो, निवासी ग्राम कटौधीं, थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र* के विरुद्ध निरन्तर किये गये सराहनीय प्रयास/पैरवी के फलस्वरुप आज दिनांक 18.11.2022 को एएसजे द्वितीय न्यायालय सोनभद्र द्वारा अभियुक्त उपरोक्त को 10 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 15000 रुपये के अर्थदण्ड तथा अर्थदण्ड अदा न करनें पर 01 वर्ष के अतिरिक्त साधारण कारावास से दण्डित किया गया।