शिमला (हिमाचल प्रदेश):- हिमाचल प्रदेश का मंडी जिला इन दिनों भारी बारिश और बाढ़ से जूझ रहा है। धर्मपुर क्षेत्र में हालात बेहद चिंताजनक हो गए जब तेज बारिश के कारण सोन खड्ड में अचानक आई बाढ़ ने सब कुछ तहस नहस कर दिया। इस बाढ़ ने जहां लोगों की जिंदगी पर गहरा असर डाला वहीं सैर पर्व की खुशियां मातम में बदल गईं।
बारिश का कहर इतना ज्यादा था कि धर्मपुर बस स्टैंड पूरी तरह जलमग्न हो गया। इस हादसे में हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन यानी HRTC की 20 से अधिक बसें पानी में बह गईं। करोड़ों की संपत्ति का नुकसान हुआ और आम लोगों की आवाजाही भी बुरी तरह प्रभावित हो गई। वहीं बाढ़ और बारिश से अलग अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई जिससे इलाके में शोक और डर का माहौल बन गया।
स्थानीय लोग बताते हैं कि इस तरह की भयावह स्थिति उन्होंने लंबे समय बाद देखी है। अचानक बढ़ते पानी ने न केवल वाहन बल्कि दुकानों और घरों को भी नुकसान पहुंचाया। कई लोग सुरक्षित स्थानों की ओर भागने को मजबूर हुए जबकि प्रशासन और राहत दल लगातार बचाव कार्यों में जुटे हैं।
बारिश ने जहां जीवन अस्त व्यस्त कर दिया वहीं धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व वाला सैर पर्व पूरी तरह फीका पड़ गया। हर साल उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाने वाला यह पर्व इस बार लोगों की आंखों में आंसू छोड़ गया।
प्रशासन की ओर से अलर्ट जारी कर लोगों को नदी नालों के पास न जाने की सलाह दी गई है। वहीं क्षति का आकलन करने और प्रभावित लोगों की मदद के लिए टीमें लगातार प्रयासरत हैं। यह घटना हिमाचल में प्रकृति की शक्ति और उसकी अप्रत्याशित मार का जीता जागता उदाहरण बन गई है।
Deprecated: File Theme without comments.php is deprecated since version 3.0.0 with no alternative available. Please include a comments.php template in your theme. in /home/u754392520/domains/dastakhindustan.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114