लखनऊ (उत्तर प्रदेश): संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (SGPGI) में नए CMS (चीफ मेडिकल सुपरिंटेंडेंट) के रूप में डॉ. देवेंद्र गुप्ता ने पदभार संभाल लिया है। इससे पहले इस पद पर डॉ. संजय धीराज कार्यरत थे जिनका कार्यकाल 6 मार्च को समाप्त हो गया था। संस्थान के निदेशक द्वारा जारी आदेश के बाद डॉ. गुप्ता ने सोमवार को पद ग्रहण किया।
मरीजों को बेहतरीन इलाज देना प्राथमिकता
दैनिक भास्कर से बातचीत में डॉ. देवेंद्र गुप्ता ने बताया कि उनकी प्राथमिकता संस्थान में आने वाले दूर-दराज के मरीजों को बेहतरीन चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराना है। साथ ही मरीजों के साथ आने वाले तीमारदारों की सुविधा का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि SGPGI को मरीजों के लिए और अधिक सुविधाजनक और प्रभावी बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जाएंगे।