अमेरिका (वाशिंगटन): पीएम मोदी का दो दिवसीय यूएस दौरा खत्म हुए अभी पूरे 24 घंटे भी नहीं हुए हैं और अमेरिका ने अवैध प्रवासी भारतीयों की दूसरी खेप रवाना कर दी है।
अप्रवासी भारतीयों से भरा विमान आज अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरेगा. इससे पहले जो अप्रवासी भारतीयों को लेकर जो अमेरिकी फ्लाइट आई थी, उसमें 104 लोग थे। यह फ्लाइट ने भी अमृतसर में ही लैंड किया था। उसमें सबसे ज्यादा पंजाब, हरियाणा और गुजरात के अप्रवासी भारतीय थे।
अमेरिका का एक सैन्य विमान देश में अवैध रूप से रह रहे 119 भारतीयों को लेकर आज रात अमृतसर पहुंचेगा। सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। यह डोनाल्ड ट्रंप के पिछले महीने अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद यहां से निर्वासित किया जाने वाला भारतीयों का दूसरा जत्था होगा।
अमृतसर एयरपोर्ट पर रात 10 से 11 के बीच यह विमान लैंड करेगा सूत्रों के मुताबिक, इस बार विमान में 119 लोगों को लाया जा रहा है, जिसमें आधे से ज्यादा पंजाब के हैं. इस फ्लाइट में पंजाब से 67, हरियाणा से 33, गुजरात से 8, उत्तर प्रदेश से 3, गोवा और महाराष्ट्र से 2-2 और राजस्थान, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के एक-एक लोग हैं।
कौन-कौन लौट रहे हैं भारत?
इस बार आने वाले 119 लोगों में से 67 पंजाब, 33 हरियाणा, 8 गुजरात, 3 उत्तर प्रदेश, 2-2 महाराष्ट्र और राजस्थान, तथा 1-1 गोवा, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं। यह विमान रात 10 से 11 बजे के बीच अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतर सकता है।