देवास (मध्य प्रदेश):- एबी रोड स्थित टोंक कला चौकी क्षेत्र में बुधवार रात नकाबपोश बदमाशों ने एक पेट्रोल पंप पर सनसनीखेज लूट की वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार, रात करीब 8 से 8:30 बजे के बीच एक कार से आए चार से पांच बदमाशों ने पेट्रोल पंप में घुसकर कर्मचारियों को पिस्तौल दिखाकर डराया और कैश काउंटर से बड़ी रकम लूट ली।
वारदात के बाद बदमाश कार में सवार होकर तेजी से मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जिले भर में अलर्ट जारी कर दिया गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर बदमाशों की पहचान करने में जुट गई है।