हैदराबाद: इंग्लिश पॉप सिंगर एड शीरन इन दिनों अपने मैथमेटिक्स टूर के तहत भारत में हैं। टूर के दौरान उन्होंने बेंगलुरु और हैदराबाद में शानदार परफॉर्मेंस दिए और अब वे बंगाल पहुंचे हैं। बंगाल में एड शीरन की मुलाकात हुई भारत के सबसे बड़े सिंगर्स में से एक, अरिजीत सिंह से। अरिजीत सिंह ने शीरन को अपने होमटाउन मुर्शिदाबाद के जियागंज में घुमाया, जहां दोनों की सादगी और दोस्ती की एक प्यारी झलक सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
वीडियो में अरिजीत सिंह अपनी स्कूटी पर शीरन को बैठाकर सड़कों पर घूमते हुए दिखे। उनके साथ उनके दोस्त भी स्कूटी पर थे, और दोनों रॉकस्टारों ने करीब पांच घंटे बिताए। इस दौरान उन्होंने फुलमोर से भागीरथी नदी तक का सफर किया और शिबतला घाट पर एक बोट पर भी सवारी की।
सोशल मीडिया पर फैंस ने इन दोनों सिंगर्स की सादगी और दोस्ती की जमकर तारीफ की। एक यूजर ने लिखा, “इंटरनेशनल आर्टिस्ट स्कूटी पर घूमते हैं, और ऐसा अरिजीत सिंह के साथ कहां मिलेगा?” इस दिलचस्प मुलाकात ने दोनों सिंगर्स के फैंस को एक खूबसूरत और यादगार पल दिया।