(नई दिल्ली): दिल्ली में विधानसभा चुनाव मतदान संपन्न होने के बाद एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. एग्जिट पोल के नतीजे चौंकाने वाले हैं।
दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए आज (5 फरवरी) वोटिंग संपन्न हो गई। निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन्स के मुताबिक शाम 6.30 बजे के बाद विभिन्न सर्वे एजेसिंयों ने एग्जिट पोल के नतीजे जारी कर दिए हैं। इसमें आम आदमी पार्टी (आप) को बड़ा झटका लगता दिख रहा है। बीजेपी 25 साल बाद दिल्ली की सत्ता पर वापसी करती दिख रही है।
पीपल इनसाइट के एग्जिट पोल के आंकड़ों को देखें तो आम आदमी पार्टी के खाते में 25 से 29 सीटें जाती दिख रही हैं। जबकि बीजेपी को 40 से 44 सीटें मिल सकती हैं। कांग्रेस का भी खाता खुलता दिख रहा है। कांग्रेस 0 से 2 सीटें मिल सकती है। दिल्ली में सरकार बनाने के लिए 36 सीटों की जरूरत होती है।
दिल्ली में मुख्य रूप से तीन पार्टियों के बीच मुकाबला रहा है। बीजेपी आप और कांग्रेस के बीच जोरदार मुकाबला दिखा। हालांकि बसपा एनसीपी एआईएमआईएम जेडीयू और एलजेपी-रामविलास जैसी क्षेत्रीय पार्टियां भी दांव आजमाती दिखीं।
2020 चुनाव मेरे बकैसा रहा था प्रदर्शन?
आप ने अरविंद केजरीवाल के चेहरे पर चुनाव लड़ा था। जबकि बीजेपी और कांग्रेस ने कोई चेहरा घोषित नहीं किया था। उस वक्त सत्तारूढ़ रही आप ने फिर से प्रचंड बहुमत से चुनाव जीता था. हालांकि उसे पांच सीटों का नुकसान हुआ था। वह 67 सीटें जीत पाई थी। वोट शेयर की बात करें तो इसमें 0.71 की गिरावट आई थी लेकिन फिर भी वह 53.57 फीसदी वोट हासिल कर पाई थी। वहीं बीजेपी जो दूसरे स्थान पर रही थी उसने अपना प्रदर्शन सुधारा और पांच सीटों के फायदे के साथ 8 सीटें जीती थीं। इसके वोट शेयर में उछाल हुआ था और इसे 38.51 वोट मिले थे। जबकि कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल पाई थी।