गोरखपुर (उत्तर प्रदेश):- गोरखपुर के गुलरिहा थाना क्षेत्र में सेना के एक जवान द्वारा अपनी मंगेतर की हत्या का प्रयास करने का मामला सामने आया है। आरोपित जवान ने अपनी मंगेतर को लहंगा सिलवाने और शेरवानी के रंग से मिलान कराने के बहाने बुलाया। कुलदेवी के दर्शन के बाद उसे टिकरिया के जंगल में ले जाकर गला दबाने की कोशिश की। अचेत होने पर मृत समझकर उसे छोड़कर चला गया। अनूप चौहान नामक सेना के जवान ने अपनी मंगेतर को फोन करके लहंगा और शेरवानी का रंग मिलाने के लिए साथ चलने को कहा। युवती ने परिवार को बताकर अनूप के साथ बाइक पर जाना स्वीकार किया।
कुलदेवी का दर्शन कराने के बाद अनूप ने युवती को टिकरिया जंगल के सुनसान इलाके में ले जाकर गला दबा दिया। दुपट्टे से गला कसने के बाद अचेत युवती को मृत समझकर जवान वहां से भाग निकला। होश में आने के एक घंटे बाद युवती ने राहगीरों की मदद से अपने परिवार को घटना की जानकारी दी। परिजनों ने उसे भटहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां से उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। प्राथमिक उपचार के बाद युवती को घर भेज दिया गया।
युवती की मां की शिकायत पर पुलिस ने अनूप के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया। मंगलवार सुबह उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। अनूप चौहान राजस्थान में सेना में तैनात है और गोरखपुर के गुलरिहा क्षेत्र का निवासी है। उसकी शादी गोरखनाथ क्षेत्र में रहने वाली युवती से तय हुई थी।
20 नवंबर को अनूप और युवती का तिलक समारोह हुआ था। 4 दिसंबर को शादी की तारीख तय थी। घटना के समय दोनों परिवार शादी की तैयारियों में जुटे हुए थे। यह मामला रिश्तों में नाराजगी और गुस्से के कारण हिंसा में बदलने का गंभीर उदाहरण है। पुलिस ने समय रहते कार्रवाई कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया लेकिन यह घटना समाज में रिश्तों की मर्यादा को लेकर सवाल खड़े करती है।
युवती की बड़ी बहन उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत है। अनूप के मामा ने पहले बड़ी बहन से शादी का प्रस्ताव रखा था लेकिन आर्थिक स्थिति का हवाला देकर प्रस्ताव ठुकरा दिया गया। इसके बाद अनूप की शादी छोटी बहन से तय की गई। अनूप ने पूछताछ में बताया कि वह इस बात से नाराज था और इसी कारण उसने आवेश में आकर मंगेतर की हत्या का प्रयास किया।