Dastak Hindustan

घरेलू शेयर बाजार से कमजोर संकेत, सेंसेक्स ने गिरावट के साथ शुरू किया कारोबार

मुम्बई (महाराष्ट्र):- घरेलू शेयर बाजारों के लिए कमजोर संकेत आ रहे हैं। शेयर बाजार की शुरुआत कमजोर हुई है। सेंसेक्स ने 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की। निफ्टी भी 40 अंकों की गिरावट के साथ 24,450 के आसपास खुला। निफ्टी बैंक 51,230 के आसपास सपाट नजर आया। मिडकैप इंडेक्स भी हरे निशान में रहा, लेकिन मामूली बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी पर आईटी इंडेक्स को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स गिरावट में रहे। ऑटो इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी पर बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, बजाज ऑटो, अडानी एंट, एचडीएफसी बैंक में सबसे ज्यादा बढ़त दर्ज की गई। वहीं, एमएंडएम, आयशर मोटर्स, एक्सिस बैंक, पावर ग्रिड, एचयूएल में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली।

वैश्विक बाजारों से अपडेट

अगर वैश्विक बाजारों की बात करें तो कमजोर शुरुआत के बाद अमेरिकी बाजारों में रिकवरी देखने को मिली। डॉव 200 अंकों में सुधार करते हुए महज 6 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ जबकि नैस्डैक लगातार पांचवें दिन 30 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। गिफ्ट निफ्टी 24550 के करीब सपाट रहा। डाउ फ्यूचर्स 150 अंक कमजोर रहा और निक्केई सुस्त रहा। डॉलर इंडेक्स करीब 3 महीने में पहली बार चढ़कर 104 के करीब पहुंच गया है। वहीं अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड भी 3 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। हालांकि कमोडिटी बाजार में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है।

चांदी पहली बार 1 लाख के पार पहुंच गई है वहीं MCX पर भी इसमें 2600 रुपये की जोरदार उछाल देखने को मिली। सोना भी लगातार लाइफ हाई पर पहुंच रहा है। कल घरेलू बाजार में इसने 78,700 रुपये और अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2760 डॉलर के पार नया रिकॉर्ड बनाया। वहीं कच्चा तेल 2 फीसदी बढ़कर 76 डॉलर के करीब पहुंच गया। अब अगर विदेशी संस्थागत निवेशकों की बात करें तो FII की मासिक बिकवाली पहली बार 1000 करोड़ डॉलर के पार पहुंच गई है। इस महीने अब तक 86,500 करोड़ रुपये के शेयर नकद में बेचे जा चुके हैं जबकि घरेलू फंडों ने 83000 करोड़ रुपये से अधिक के शेयर खरीदे हैं।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *