Dastak Hindustan

ICC रैंकिंग में बड़ा फेरबदल, अफगान गेंदबाज ने लगा दी सीधे 8 स्थानों की छलांग

नई दिल्ली :- भारतीय क्रिकेट काउंसिल ने ताजा रैंकिंग जारी कर दी है जिसमें बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। वनडे क्रिकेट के गेंदबाजों की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के एडम जम्पा को एक स्थान का फायदा हुआ है और वह एक पायदान की छलांग लगाते हुए दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में सबसे लंबी छलांग अफगान स्पिनर राशिद खान ने लगाई है। राशिद खान ने 8 पायदान की छलांग लगाते हुए तीसरे स्थान पर कब्जा कर लिया है। हाल ही में खेली गई अफगानिस्तान-साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज में राशिद खान ने शानदार गेंदबाजी की थी और 2 मैचों में कुल 7 विकेट अपने नाम किए थे। उन्होंने पहले वनडे में 2 विकेट अपनी झोली में डाले थे जबकि दूसरे वनडे में महज 19 रन देकर साउथ अफ्रीका के 5 बल्लेबाजों का शिकार किया। था। इन दोनों ही मैचों में अफगानिस्तान ने शानदार जीत दर्ज की थी और पहली बार साउथ अफ्रीका को सीरीज में हराने का बड़ा कारनामा कर दिखाया था।

टॉप-10 में 3 भारतीय गेंदबाज

टॉप-10 वनडे गेंदबाजों में भारतीय गेंदबाजों का जलवा है। भारत के 3 गेंदबाज टॉप-10 में शामिल हैं। राशिद खान के बाद भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव चौथे स्थान पर बरकरार है जबकि ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को एक पायदान का नुकसान हुआ है। पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को 1 स्थान का फायदा हुआ है। शाहीन अब छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। नामीबिया के बर्नार्ड शोल्ट्ज सातवें स्थान पर हैं और जसप्रीत बुमराह 8वें स्थान पर। न्यूजीलैंड के ट्रेट बोल्ड 9वें स्थान पर है। लंबे समय से मैदान से दूर चल रहे मोहम्मद शमी अभी भी 10वें स्थान पर बरकरार है।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *