सोनभद्र (उत्तर प्रदेश):-सोनभद्र के घोरावल ब्लॉक में चल रहे एफएलएन (FLN) प्रशिक्षण का जिला बुनियादी शिक्षा अधिकारी मुकुल आनंद पांडेय ने निरीक्षण किया। यह प्रशिक्षण परिषदीय विद्यालयों के प्राथमिक स्तर के शिक्षकों के लिए आयोजित किया गया है जिसमें नयी शिक्षा नीति के अन्तर्गत निपुण भारत मिशन के आलोक में एफएलएन (FLN) आधारित नवीन पाठ्यपुस्तकों के बारे में जानकारी दी जा रही है।
बीएसए (BSA) ने प्रशिक्षण की जांच कर विभिन्न बिन्दुओं पर जानकारी ली और शिक्षकों से मुखातिब होते हुए कहा कि वे प्रशिक्षण लेकर अपनी कक्षाओं में इसे उतारें। उन्होंने सभी से अपने विद्यालय को निपुण बनाने की मांग रखी और आह्वान किया कि वे विद्यालयों को निपुण बनाने में जुट जाएं।
इस अवसर पर ब्लॉक शैक्षणिक टीम ने बीएसए (BSA) को अंगवस्त्रम और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। खंड शिक्षा अधिकारी अशोक सिंह ने बीएसए का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। एआरपी (ARP) दीनबंधु त्रिपाठी धर्मराज सिंह और मिथिलेश द्विवेदी भी उपस्थित रहे।
यह प्रशिक्षण तृतीय बैच के लिए आयोजित किया गया था जिसका आज अन्तिम दिन था। बीएसए (BSA) के निरीक्षण से शिक्षकों को प्रशिक्षण की गुणवत्ता में सुधार लाने का अवसर मिलेगा।