उन्नाव (उत्तर प्रदेश):- उन्नाव में एंटी करप्शन टीम ने 5,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए मुख्य आरक्षी चालक वीरेन्द्र सिंह यादव को रंगे हाथ पकड़ा। शिकायतकर्ता सोनू ने लकड़ी कटवाने के लिए रिश्वत मांगी थी। शिकायतकर्ता से लकड़ी कटवाने के एवज में रिश्वत मांगी जा रही थी। टीम माखी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद साथ ले गई। गुरुवार को टीम सदस्य भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट में पेश करेगी।
सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के मढौरा मझवारा गांव के सोनू ने कोतवाली में तैनात चालक मुख्य आरक्षी वीरेन्द्र सिंह यादव के खिलाफ लकड़ी कटवाने के एवज में पांच हजार रुपये की रिश्वत मांगने पर शिकायत दर्ज कराई थी। त्वरित कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन टीम की इकाई और लखनऊ की ट्रैप टीम ने रंगे हाथ दबोचने की रणनीति बनाई।
ट्रैप टीम प्रभारी अरुणेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में गठित टीम ने उन्नाव-बांगरमऊ मार्ग स्थित एक मिष्ठान भंडार की पुरानी दुकान के पास छापा मारा। यहां कोतवाली चालक वीरेन्द्र सिंह यादव को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ लिया। गिरफ्तारी के समय मौजूद लोक सेवक साक्षीगण ने भ्रष्टाचार की घटना की पुष्टि की। वीरेन्द्र को गिरफ्तार करने के बाद टीम माखी थाने पहुंची और विरुद्ध धारा 7, 13 (1) बी भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया।