विवेक मिश्रा/रामेश्वर सोनी की स्पेशल रिपोर्ट
सोनभद्र (उत्तर प्रदेश):- राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन नमामि गंगे तथा ग्रामीण जिला पूर्ति विभाग व उत्तर प्रदेश जल निगम ग्रामीण जल जीवन मिशन हर घर जल योजना के अंतर्गत जल गुणवत्ता हेतु विकासखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में विकासखंड के मुखिया खंड विकास अधिकारी गुरु शरण श्रीवास्तव, सहायक विकास अधिकारी आईएसबी महेंद्र सिंह, अभय कुमार मौर्या जी राजकुमारी देवी मुख्य सेविका माधुरी सिंह मुख्य सेविका प्रीति सिंह, रीना देवी सुषमा देवी, आशा देवी व ग्राम पंचायत अधिकारी ग्राम विकास अधिकारी व समस्त विकासखंड स्टाफ ने मिलकर एक दिवसीय कार्यशाला को सफल बनाया।
खंड विकास अधिकारी गुरु शरण श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि जल की गुणवत्ता जल के बचाव जल जनित बीमारियों से होने वाले आज के डेट में पानी कितना महंगा हो रहा है। पानी कितना काम है इन सभी विषयों पर विभिन्न उदाहरण के माध्यम से बताएं खंड विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि विकासखंड के समस्त राजस्व गांव स्तर पर नुक्कड़- नाटक, स्वच्छता मेला, पेयजल की बैठक, स्वास्थ्य कल्याण की बैठक, दीवार लेखन, प्राइमरी व अपर प्राइमरी विद्यालयों पर निबंध एवं आठ प्रतियोगिता का कार्यक्रम आंगनबाड़ी केंद्रों पर पेयजल स्वच्छता बैठक के इस प्रकार से तमाम विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से कार्यक्रम कराया जा रहे हैं।
उन्होंने अपने बताया कि आज से हम लोग प्रत्येक दिन एक बाल्टी पानी बचाने का कार्य करेंगे अगर एक गांव में सौ घर हैं तो एक घर से अगर 10 लीटर पानी बचता है तो आप कल्पना करिए की कितनी पानी की बचत होती है इस मौके पर जल जल निगम पीएमसी से इन्फोटेक कंपनी के सहायक परियोजना समन्वयक अतुल सिंह राज प्रशिक्षक के रूप में अनिल सिंह फोग मीडिया लखनऊ की टीम से शीतल शुक्ला अशोक कुमार सूरज सिंह सम्मानित ग्राम प्रधान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता इत्यादि मौजूद रहे।
Deprecated: File Theme without comments.php is deprecated since version 3.0.0 with no alternative available. Please include a comments.php template in your theme. in /home/u754392520/domains/dastakhindustan.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114