Dastak Hindustan

 22जुलाई को ब्लाक मुख्यालयों पर शिक्षक/शिक्षामित्रों का ज्ञापन

रामेश्वर सोनी की स्पेशल रिपोर्ट 

सोनभद्र (उत्तर प्रदेश):- आदर्श समायोजित शिक्षक शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष विश्वानाथ कुशवाहा के आह्वान पर प्रदेश के समस्त ब्लाक मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन कर अपराह्न 3बजे खण्ड शिक्षा आधिकारी महोदय के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री महोदय को ज्ञापन भेजा जाएगा।

जिलाध्यक्ष वकील अहमद खान ने बताया कि अगर आगामी 6अगस्त तक शिक्षामित्रों का जायज़ मांगे पुरी नहीं हुई तो 9अगस्त को विशाल धरना प्रदर्शन ज़िला मुख्यालय पर बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा।

अगर फिर भी मांगे पूरी नहीं होती तो 5 सितम्बर(शिक्षक दिवस) लखनऊ की धरती पर आर पार का बिगुल कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा श्री ख़ान ने अपील किया कि जनपद सोनभद्र के समस्त शिक्षामित्र 22जुलाई को अपने हक़ और हुकूक के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में जुटकर सीधे विद्यालय से 2.30 बजे अपने अपने बीआरसी पर ज्ञापन कार्यक्रम में सम्मिलित हो।

ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *