उत्तर प्रदेश:- समाजवादी पार्टी के बाहुबली पूर्व विधायक गुड्डू पंडित की पत्नी ने गुड्डू पंडित, उनके साथियों पर जानलेवा हमले का आरोप लगा रही हैं। गुड्डू पंडित की पत्नी का आरोप है कि पति और सौतेला बेटा, उसे मार देना चाहता है। उनका कहना है कि वे पुलिस में तब तक शिकायत नहीं देंगे, जब तक कि अखिलेश यादव खुद नहीं वहां आएंगे।
समाजवादी पार्टी के नेता और बाहुबली विधायक गुड्डू पंडित की पत्नी का कहना है कि उनकी जान जोखिम में पड़ी है। समाजवादी पार्टी के गुंडे उनकी जान ले लेंगे। विधायक की पत्नी का आरोप है कि सौतेला बेटा और पति जान लेना चाहता है। पीड़िता का कहना है कि उनका देवर, मुकेश पंडित भी जान लेना चाहता है। महिला एक कार में बैठकर चीख रही है कि अखिलेश यादव और डिंपल यादव उसे बचा लें। ये लोग उन्हें मार देंगे। गुड्डू पंडित की पत्नी अर्चना पांडा ने सोशल मीडिया पर आकर अपना दर्ज साझा किया है।
अर्चना पांडा की गाड़ी के इर्द-गिर्द कुछ लोग नजर आ रहे हैं। एक शख्स पुलिस की वर्दी में नजर आ रहा है। जानलेवा हमले का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। उनकी तहरीर पर पुलिस ने गुड्डू पंडित के पुत्र सार्थक के खिलाफ केस दर्ज किया है और हिरासत में लिया है।
अर्चना पांडा का कहना है कि जिसके लिए वह मेहनत कर रही थीं, जिसके हाथ पकड़कर आई, वही जान ले रहा है। अखिलेश यादव नहीं आएंगे, मेरा केस कमजोर किया जाएगा, आरोपियों का नाम नहीं लिखा जाएगाm अखिलेश जी कब तक आएंगे आप. अर्चना पांडा रोता नजर आ रही हैं।
क्या कह रही हैं अर्चना पांडा?
अर्चना पांडा ने कहा, ‘राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश जी जब तक आप नहीं आएंगे मैं गाड़ी से नहीं उतरूंगी… न ही कंप्लेंट दूंगी क्योंकि ये लोग मुझे और मेरे बेटे को मार देंगे! आप मेरी जान बचा लीजिए। ये गुंडे हैं, मुझे मार देना चाहते हैं। मेरी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, ये मुझसे गलत रिपोर्ट लिखवा देंगे। ये मेरा अंजाम मधुमिता शुक्ला जैसा करेंगे। मधुमिता शुक्ला हत्याकांड में ही बाहुबली अमर मणि त्रिपाठी और उनकी पत्नी मधुमणी को सजा मिली थी। उनके भी मधुमिता के साथ प्रेम संबंध थे।
कौन है गुड्डू पंडित की पहली पत्नी?
गुड्डू पंडित की पहली पत्नी का नाम काजल शर्मा है। अर्चना पांडा, दूसरी पत्नी है। काजल शर्मा का बेटा सार्थक शर्मा है। सौतेला बेटा, अर्चना पांडा को मार रहा है। उसे गाली दिया। अब मेरे बेटे को मारने की साजिश रची जा रही है।
पुलिस पर भी संगीन आरोप लगा रही हैं अर्चना
गुड्डू पंडित की पत्नी पीएसओ राजू शर्मा पर भी आरोप लगा रही हैं। वीडियो में अर्चना अपने पति बाहुबली विधायक पूर्व विधायक गुड्डू पंडित पर मारपीट का भी आरोप लगा रही है। वह एसपी आवास के बाहर नगर कोतवाली पुलिस के पास पहुंची, उन्हें फिर लेकर नगर कोतवालीले गई। पुलिस ने पूर्व विधायक की पली पत्नी के बेटे सार्थक और कई अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 191, 115 और 353 के तहत केस दर्ज किया गया है।
कौन हैं अर्चना पंडित?
अर्चना पंडित, सपा नेता गुड्डू पंडित की दूसरी पत्नी हैं। वे सपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महासचिव भी हैं। साल 2023 में वह बुलंद शहर नगर पालिका का चुनाव भी लड़ चुकी है। वह सामाजिक कामों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। गुड्डू पंडित कई बार विधायक रह चुके हैं। उन्होंने साल 2007 और 2012 में कल्याण सिंह के बेटे पूर्व सांसद राजवीर सिंह को हरा चुके हैं।
ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Deprecated: File Theme without comments.php is deprecated since version 3.0.0 with no alternative available. Please include a comments.php template in your theme. in /home/u754392520/domains/dastakhindustan.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114